‌‌‌ राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए जिले में अलर्ट

0
510

-सरकारी फरमान के अनुसार बरती जाएगी विशेष चौकसी
बक्सर खबर। 22 जनवरी को अयोध्या के रामलला जन्मभूमि मंदिर में विराजमान होंगे। इस अवसर पर हर जगह जश्न की तैयारी है। लेकिन, प्रशासन सकते में है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, कहीं कोई उपद्रव न करे। इस पूरा ध्यान पूरे प्रदेश में रखा जा रहा है। इसी वजह से जिला प्रशासन भी विशेष चौकसी बरत रहा है। रविवार का दिन होने के बाद भी डीएम समेत सभी आलाधिकारी समाहरणालय में एकत्र हुए। शांति समिति की बैठक बुलाई गई। सबके सुझाव लिए गए। साथ ही यह बताया गया। पूरे जिले में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार गश्त करेंगे। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह निगरानी रखी जाएगी। लोगों से आग्रह भी किया गया है।

कोई किसी की धार्मिक भावना आहत न करे। आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखे। प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार विधि व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर 96 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 29 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 02 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 02 क्यूआरटी टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है। बैठक में सिविल सर्जन बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, जिला स्तरीय पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी एवं सभी संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here