‌‌‌डीएम का एक्शन : हटेगा अतिक्रमण, शिकायतों का त्वरित निष्पादन

0
2257

बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रशासनिक पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की। एसपी यूएन वर्मा और डीडीसी अरविंद कुमार उपस्थित रहे। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा। लोक शिकायत और शराब बंदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। इस लिए लोक शिकायत से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन हो। पदाधिकारी अगर सुनवाई में किसी कारण से शामिल नहीं हो पाते तो अपने कार्यालय से ऐसे कर्मी भी भेंजे। जो उससे जुड़ी जानकारी रखता हो।

इसके अलावा उन्होंने शहर एवं ऐसे स्थान जहां अतिक्रमण की समस्या है। उसे हटाने का निर्देश दिया। शराब बंदी की चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि वैसे स्थान जहां नदियां हैं। आवश्यकता हो तो बोट से प्रेट्रोलिंग हो। अगर शराब जब्त हो तो उसी दिन सूचना जिला प्रशासन को दें। तीन दिनों के अंदर जब्त वाहन के नीलामी की प्रकिया के लिए राज्यसात का प्रस्ताव भेजें। शराब पर उनका विशेष जोर होली के कारण था। सभी को निर्देश दिया गया। बैठक में सभी लोक शिकायत पदाधिकारी, सदर एसडीओ कृष्णकांत उपाध्याय, डीएसपी सतीश कुमार, डुमरांव एसडीओ हरेन्द्र राम , अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

बैठक में शामिल पदाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here