-दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम, लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
बक्सर खबर। दो अपराधियों ने बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े युवक को हथियार दिखा लूट लिया। हालांकि युवक के पास कुछ नहीं मिला। लेकिन, वे जाते-जाते उसका मोबाइल ले भागे। इतने में कुछ लोगों ने बाइक से उनका पीछा शुरू किया। तीन किलोमीटर दूर वे भाग निकले। लेकिन, करैला गांव के समीप उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। दोनों अपराधी गिर पड़े। उनका पीछा कर रहे युवकों ने उन्हें दबोच लिया।
पहले तो ग्रामीणों ने उनकी मरम्मत की। फिर राजपुर पुलिस के हवाले किया गया। घटना सोमवार सुबह दस बजे के लगभग की है। पूछने पर पुलिस ने बताया पकड़े गए अपराधियों के नाम रोहित उर्फ छोटू शर्मा ग्राम कटरियां, शंकर गुप्ता ग्राम पिपराढ़, दोनों थाना राजपुर है। जिसके युवक के साथ लूट की घटना हुई। उसका नाम विवेक कुमार, ग्राम त्रिलोचनपुर है। घटना उस वक्त हुई जब वह अपने घर से दूध लेकर डेयरी पर पहुंचाने मकोरिया पेट्रोल पंप जा रहा था। उसकी शिकायत पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से लोड़ेड कट्टा व तीन मोबाइल फोन व बाइक बरामद हुई है।


































































































