82 मोतियाबिंद मरिज हुए चिन्हित,22 को होगा लेंस प्रत्यारोपण

0
452

बक्सर खबर। रोटरी कल्ब द्वारा स्थानीय गोयल धर्मशाला में शिविर आयोजित कर मोतियाबिंद मरिजों को जांच की गई। जांच शिविर में कुल 188 मरिजों ने अपने आंखों की जांच करायी गई । जिसमें 82 मरिजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए चिन्हित किया गया। रोटरी कल्ब द्वारा आयोजित शिविर का उद्रघाटन कल्ब के अध्यक्ष राजेश केशरी, सचिव एस एम साहिल, एस एन गुप्ता एव मनेाज वर्मा ने संयूक्त रूप से किया गया। अध्यक्ष राजेश केशरी ने बताया कि आज के शिविर में कुल 188 मरिजों के नेत्रों की जांच की गई।

जिसमें 82 मरिजों के मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण हेतू चिन्हित किया गया। आगामी 22 दिसम्बर को डुमरांव स्थित जगदीश आई हॉस्पीटल में लेंस का प्रत्यारोपण किया जायेगा। इसके साथ ही श्री केशरी ने कहा कि आगामी फरवरी तक दो और शिविर आयोजित कर मोतियाबिंद लैंस का प्रत्यारोपण किया जायेगा। शिविर में मीरा देवी, डा0 सीएम सिंह,कुष्णानंद सिंह, गोपाल केशरी, सतेन्द्र सिंह, प्रदीप जायसवाल,अनिल जायसवाल, अनिल केशरी, विवेक ,सूरज गुप्ता, राहुल, प्रिंस, सागर शर्मा, सहित अन्य रोटरी सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here