रोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत हुआ 22 करोड़ का ऋण

0
228

-नगर भवन में आयोजित हुआ शिविर
बक्सर खबर। रोजगार के लिए इच्छुक लोगों और जीविका समूह के लिए 22 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है। गुरुवार को नगर भवन में शिविर लगाकर इसके लिए आवेदन करने वाले योग्य आवेदकों को ऋण की स्वीकृति व चेक भी प्रदान किए गए। जिसका शुभारंभ विवेक रंजन मैत्रेय निदेशक हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय व जिलाधिकारी अमन समीर ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला अग्रणी प्रबंधक के द्वारा किया गया। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध सूचना के अनुसार 32 पीएमईजीपी स्वीकृत की गई। जो लगभग 4 करोड़ की थी।

नगर भवन में आयोजित शिविर में शामिल लोग

83 मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुक को लगभग 4 करोड़ 32 लाख का ऋण प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त पीएमएफमी में 61 आवेदन ऑनलाईन जीविका समूह के द्वारा भरा गया। पीएमईजीपी में जिलें को 130 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। कुल 100 आवेदनों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस आवेदन में करीब 12 करोड़ 35 लाख की ऋण स्वीकृति हुई है। डीएम ने बैंकों और आवेदकों को उत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हर महीने होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जीविका के डीपीएम ने कहा है कि वर्ष के अंत तक करीब 500 और एसएजी को बैंकों से ऋण मुहैया करायेंगे। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, एसडीसी बैंकिंग, एलडीएम बक्सर, सभी बैंकों के समन्वयक एवं लाभुक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here