हुलास पांडेय व भरत शर्मा, नीरज पाठक समेत 12 ने किया ब्रह्मपुर से आवेदन

1
1514

-एनडीए समर्थित वीआईपी के जयराज ने भी अंतिम दिन भरा पर्चा
बक्सर खबर। ब्रह्मपुर विधानसभा सीट के लिए आज गुरुवार को 12 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें एनडीए समर्थित वीआईपी के प्रत्याशी जय राज चौधरी व लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय प्रमुख उम्मीदवार रहे। वहीं दूसरी तरफ इसी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास ने निर्दलीय एवं सिमरी प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक ने राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी से पर्चा भरा।

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में बसपा के जटाधारी, कमलकांत सिंह, रंजन कुमार तिवारी, संजय कुमार तिवारी, निलेश कुमार, राकेश तिवारी, तेज नरायण तिवारी, निरंजन प्रसाद आदि प्रमुख हैं। इन बारह के अलावा पिछले पांच दिनों में इस सीट से पांच और लोगों ने नामांकन किया है। उसमें राजद के शंभू यादव, जाप के उम्मीदवार परमानंद यादव, राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के अनिल कुमार राय, मनीष भूषण औझा व रमेश कुंवर आदि शामिल हैं। इस सीट के कुल 17 लोगों ने अभी तक नामांकन किया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here