बक्सर खबरः शुक्रवार को जिले में वकील पर दिन दहाड़े चली गोली के बाद से बक्सर एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा अपराधियों के खिलाफ खुद मोर्च सम्भाल लिया है। जिसके परिणाम स्वरूप शनिवार शाम होते ही शहर में दो दर्जन से अधिक जगहों पर तावड़तोड छापेमारी करते हुये रात 9:10 बजे बक्सर केन्द्रीय कारा पहुंच गये वहां भी जमकर तलाशी ली तो कुख्यात संदीप यादव के यहां से एक सैमसंग का एनड्रोएड सेट बरामद हुआ। एसपी उपेन्द्र शर्मा ने स्वयं नगर थानाध्यक्ष राघव को संदीप पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया। हांलाकि छापेमारी की खबर अपरेशन लफंगा बक्सर खबर ने पहले ही अपने पाठको को दे दी थी। एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा के तल्ख तेवर से अपराधियों के होश उड़ गये है तो थानाध्यक्षों के हाथ पाव फुल रहे है।



























































































