सिमरी की बल्ले-बल्ले, प्रधानमंत्री योजना से मंजूर हुई सभी सड़के

0
2510

‌‌‌बक्सर खबर : प्रधानमंत्री सड़क योजना में जिले की तीन दर्जन सड़ाकें को बनाने की मंजूरी मिल गयी है। इसमें सर्वाधिक लाभ सिमरी प्रखंड को मिला है। उन सभी मुख्य सड़कों को मंजूरी मिल गयी है। जो पिछले दस-पन्द्रह वर्षो से बदहाल थी। इन सभी को एक साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इन सड़कों के निर्माण की जिम्मेवारी एनपीसीसी कंपनी को दी गयी है। सू़त्रों ने बताया कि बरसात बाद इनका टेंडर होगा। इन सभी को एक वर्ष के भीतर पूरा लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सिमरी प्रखंड की चर्चा करते हुए युवा नेता विजय मिश्रा ने बताया कि मैने पूर्व में दो सड़कों के लिए मंत्रालय में आवेदन दिया था। जिन्हें मंजूरी मिल गयी है। पहली सड़क सोनवर्षा -दुल्हपुर-मझवारी पथ। इसके निर्माण के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये, अशापड़री से गंगौली पथ की मरम्मत के लिए 80 लाख रुपये आवंटित हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता व पूर्व एमएलसी विवेक ठाकुर ने बताया कि आशापड़री, सुंदरपुर मोड़, नियाजीपुर-गंगौली मार्ग एवं दुल्हपुर चक से मिश्रवलिया मिशन मोड़ सड़क को स्वीकृति मिल गयी है। मैंने इसके लिए केन्द्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गणकरी जी से मिला था। हालाकि यह सभी सड़के एक दूसरे को जोड़ने वाली हैं। इनके बन जाने से सिमरी प्रखंड के लोगों का सीधा संपर्क अनुमंडल और जिला मुख्यालय से हो जाएगा।

1 COMMENT

  1. बहुत खुशी की बात है।।
    धन्यवाद गडकरी जी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here