बक्सर खबर : फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी बक्सर आ रही हैं। मेन रोड में बन रहे चुन्नी लाल- लल्लू भाई मेगा मार्ट का शुभारंभ करेंगी। उनके आगमन की तिथि तारीख बहुत खास से 21 सितम्बर को दुर्गा पूजा शुरु होते ही उनका आगमन होगा। इसकी जानकारी देते हुए चाहत मॉल के पप्पू सिंह ने बताया उदघाटन 21 को तय है। यहां पटना के मशहूर चुन्नी लाल माल की तरफ नया शो रुम खोला जा रहा है। जहां ग्राहकों को उचित दर पर बेहतरीन कपड़े मिलेंगे। वैसे खबर का खास हिस्सा यह है कि परदेश गर्ल महिमा चौधरी यहां पधार रहीं हैं।
































































































