बाइक की टक्कर में युवक की मौत, दंपति समेत तीन गंभीर

0
772

डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर खलवा इनार के पास सड़क हादसा, घायलों का पटना में इलाज जारी               बक्सर खबर। डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर सोमवार की शाम खलवा इनार के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव निवासी शिव शंकर ठाकुर के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। घायल रोहित यादव भी इसी गांव के रहने वाले हैं, जबकि छोटेलाल पाल और उनकी पत्नी सविता देवी कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवां गांव के निवासी हैं।

बताया जा रहा है कि एक बाइक पर छोटेलाल पाल अपनी पत्नी के साथ डुमरांव से अपने गांव लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर बिट्टू कुमार और रोहित यादव डुमरांव की ओर आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। खलवा इनार के पास किसी वाहन को बचाने के चक्कर में दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार करीब 20 मीटर दूर जा गिरे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई वाहन चालक भी वहां से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और कोरान सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने बिट्टू कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दी। अस्पताल परिसर में स्वजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। कोरान सराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here