बक्सर खबर। कुछ दिन पहले अधिवक्ता मनोज कुमार का निधन हो गया। गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहे अधिवक्ता की मौत ने कइयों को झकझोर दिया। क्योंकि उनकी मौत भूख के कारण हो गई। जिसने सूना उसके कान खड़े गए। जिले के युवा अधिवक्ताओं ने ऐसी स्थिति से निपटने के लिए एक समूह बनाने का निर्णय लिया। इसकी रुप रेखा बनने लगी। एक सप्ताह के अंदर यह तय हुआ कि गंभीर बीमारी, आर्थिक तंगी और प्राकृतिक आपदा अथवा दुर्घटना की स्थिति में ऐसे लोगों की मदद होनी चाहिए।
जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। आज शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में इसके लिए बैठक हुई। आम सहमती से इस कार्य को अमली जामा पहनाने के लिए युवा अधिवक्ता सहयोग समिति का गठन किया गया। अध्यक्ष के रुप में राजीव राय, सचिव पद हेतु राकेश रंजन सहाय एवं कोषाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को मनोनित किया गया।

कार्य समिति सदस्य के रुप में ज्योति प्रकाश सिंह, श्यामा श्री चन्द्र, किरण ज्योति, रीमा कुमारी, प्रीति कुमारी, लखन पाल, वशीम अकरम, विकाश कुमार सिंह, अनिल यादव, सुजीत कुमार, अनिल कुमार राम का मनोनयन हुआ। समिति के कार्यों पर नजर रखने के लिए निगरानी समिति का गठन हुआ। जिसके अध्यक्ष रविन्द्र सिंह एवं सदस्य में सत्यप्रकाश राय, रविशंकर सिंह, निरंजन श्रीवास्तव, आशुतोष ओझा, मनीष पाठक, बजरंग पाठक, उमेश कुमार सिंह, अखिल कुमार, विजय ओझा, शमशाद आलम, फिरोज अस्फाक, अखौरी राजेश, अजीत मिश्रा होंगे। आज से ही यह समिति कार्य करने लगेगी।




























































































