आरपीएफ की टीम ने टॉप बी अपराधी को चोरी के मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार बक्सर खबर। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दानापुर मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ की टीम ने विभूति एक्सप्रेस से मोबाइल चोरी करने वाले एक ट्रेन ऑपरेटिंग पैसेंजर बर्गलर अपराधी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान सुनील कुमार उम्र 19 वर्ष, पिता मोहन तुरहा, निवासी मुसहर टोली चौगाई, थाना मुरार के रूप में की गई है।
पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने यह मोबाइल ट्रेन में यात्रा के दौरान चोरी किया था। आरपीएफ टीम ने आरोपी के पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया है। इसके बाद उसे अग्रिम कानूनी प्रक्रिया हेतु जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने किया, जबकि टीम में उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, दिनेश चौधरी, आरक्षी रमेश सिंह, श्याम नारायण सिंह यादव और करण सिंह शामिल रहे।