-सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
बक्सर खबर। दरवाजे पर मां बेटा बैठकर शाम के वक्त बात कर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके उपर गोली चला दी। गोली सीधे वृद्ध महिला फुलेशरी देवी को जा लगी। मौके पर उनकी मौत हो गई। घटना नया भोजपुर ओपी के चिलहरी गांव में गुरुवार की शाम हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और अनुमंडल के एसडीपीओ भी पहुंचे। पूछताछ में पूर्व सरपंच सुबोध राय ने बताया कि गोली चलाने वाले मेरी हत्या करना चाहते थे।
लेकिन, गोली संयोग से मेरी जगह मां को लग गई। पूछताछ में उन लोगों ने कहा ऐसा करने वालों को हम पहचान नहीं सके। वहीं ग्रामीणों ने बताया लगभग दस वर्ष पहले पूर्व सरपंच के पिता परमहंस राय की हत्या प्रतापसागर गांव के समीप हुई थी। गांव के ही एक पक्ष के साथ पुराना विवाद है। दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। लेकिन, दस वर्षो से पूरी शांति थी। अचानक इस घटना से गांव एक बार फिर सहम गया है।





























































































