गोलंबर से पिकअप चोरी, नगर थाने का मामला

0
968

बक्सर खबर। शहर के अंबेसडर होटल के पास समीप खड़ी पिकअप गाड़ी गुरुवार की रात चोर ले उड़े। सूचना के अनुसार यह गाड़ी जगनरायण भारती हठिलपुर मठिया, नया भोजपुर की थी। जिसे आशीष कुमार सिंह लेकर बक्सर आए थे। रात दस बजे के लगभग होटल के नजदीक पिआजियो एजेंसी के पास गाड़ी खड़ी कर सिविल लाइन वार्ड संख्या 17 में स्थित अपने घर चले गए।

आज शुक्रवार की सुबह पांच बजे तक गाड़ी के पास आए तो देखा पिकअप गायब है। आशीष कुमार ने इसकी शिकायत नगर थाने को देते हुए कहा है। गाड़ी संख्या बीआर 44 जी 3854 गाड़ी किसी ने चोरी कर ली है। इसका मुझे पूरा विश्वास है। क्योंकि बहुत तलाश के बाद भी गाड़ी आस-पास कहीं नहीं दिखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here