बक्सर खबर : भाजपा किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसका मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया में खुब वाइरल हो रहा है। लोकसभा चुनाव की राजनीति फिलहाल पूरे देश में गर्म हो रही है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर भी चर्चा जोरों पर है। ऐसे में सांसद अश्विनी चौबे के नजदिकी कहे जाने वाले परशुराम चतुर्वेदी का उनके विरुद्ध ताल ठोकना चर्चा का विषय बना हुआ है। स्वयं परशुराम चतुर्वेदी भी यह मैसेज कुछ ग्रुप में डाल चुके हैं।

इस बाबत बक्सर खबर ने उनसे बात की। क्या आप लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। पूछने पर उनका कहना था। मुझे पता चला है पार्टी ने सर्वे कराया है। जिसमें मेरा नाम सबसे उपर है। पिछली बार ही मैंने दावा किया था। जो संगठन ने किया। वह निर्णय हम सभी के लिए मान्य था। लेकिन इस बार मुझे उम्मीद है। पार्टी कार्यकर्ता को अवसर देगी। आप तो विधासभा चुनाव के समय भी दावेदार थे? यह पूछने पर उन्होंने कहा उस समय टिकट नहीं मिला। लेकिन बार मुझे उम्मीद है।






























































































