हिना परवीन वार्ड 20 से निर्वाचित, मिला प्रमाणपत्र

0
1374

-सपना देवी ने दी कड़ी टक्कर, 69 मत का रहा अंतर
बक्सर खबर। नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 का चुनाव परिणाम सामने आ गया है। यहां से हिना परवीन निर्वाचित घोषित हुई हैं। उन्हें कुल 590 मत मिले हैं। दूसरे स्थान पर रहीं सपना देवी को कुल 521 मत मिले। इन दोनों के मध्य जीत का अंतर 69 मत रहे हैं। वहीं तीसरे स्थान पर रहीं किरण देवी को 100 मत प्राप्त हुए हैं।

यहां से तीन उम्मीदवार मैदान में थी। एक ने अपना नाम वापस ले लिया था। जीत के बाद सिड्डू मिया ने इसे जनता की जीत बताया। वहीं सपना ने कहा, हम पूरी लगन से जन सेवा में लगे रहे। आगे भी पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे। मतगणना कार्य संपन्न हो जाने के बाद सदर एसडीम अविनाश कुमार ने हिना को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here