डीईओ ने की बड़ी कार्रवाई, यूपी के 14 शिक्षक निकले दोषी,कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू बक्सर खबर। जिले में फर्जी आरक्षण और नियमों की अनदेखी कर नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने टीआरई-1 परीक्षा के माध्यम से नियुक्त 15 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें से 14 शिक्षक उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जिन्होंने गलत तरीके से बिहार के आरक्षण का लाभ लिया था। इतना ही नहीं, कई शिक्षकों के पास सीटेट में पासिंग मार्क्स भी नहीं थे। सूत्रों की मानें तो इन अभ्यर्थियों ने न सिर्फ बिहार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनवाया, बल्कि कई अभ्यर्थी सीटेट में न्यूनतम 60% अंक पाने में भी असफल रहे थे, बावजूद इसके उन्हें नौकरी मिल गई। जांच में जब यह सब उजागर हुआ तो शिक्षा विभाग ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिला।
ये हैं बर्खास्त किए गए शिक्षक: 1. नाजिश अंजुम उर्दू मध्य विद्यालय, चौगाईं 2. नफीस अहमद उर्दू मध्य विद्यालय, परसिया चक्की 3. राजनंदिनी कुमारी प्राथमिक विद्यालय, कपूरपुर, ब्रह्मपुर 4. मो. सदाब अंसारी मध्य विद्यालय, बेलाव, नावानगर 5. रिंकी कुमारी प्राथमिक विद्यालय, फिरंगी यादव डेरा, ब्रह्मपुर 6. तमन्ना बानो उत्क्रमित उच्च विद्यालय, परमानपुर, नावानगर 7. नसरीन उर्दू मध्य विद्यालय, ब्रह्मपुर 8. मंजू कुमारी उत्क्रमित हाई स्कूल, पवनी, चौसा 9. सना प्रवीन प्राथमिक विद्यालय, योगिया, ब्रह्मपुर 10. रेणु कुमारी प्राथमिक विद्यालय, नेयाजीपुर, नावानगर 11. प्रीति पटेल प्राथमिक विद्यालय, हरिपुर 12. शबनम आरा उर्दू प्राथमिक विद्यालय, चौसा 13. शदमन फातमा मध्य विद्यालय, बगही, ब्रह्मपुर 14. मसूरी रेनावेन मध्य विद्यालय, चपटही महादेवन, राजपुर इंटर में उर्दू विषय न होने के कारण चयन रद्द
15. नाम ज्ञात नहीं
डीईओ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पत्रांक 1341 और उप निदेशक के पत्रांक 1507 का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है। इन पत्रों में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि राज्य से बाहर के अभ्यर्थी बिहार के आरक्षण का लाभ नहीं ले सकते। इन शिक्षकों की नौकरी तो गई ही, अब इन पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। विभाग का कहना है कि जिन्होंने गलत दस्तावेज के आधार पर सरकारी नौकरी ली है, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से जिले में फर्जीवाड़ा करने वाले अन्य लोगों में खलबली मच गई है।