बक्सर खबर। शहर में बिजली दिवाली से पहले आपको चकमा देती रहेगी। हालाकि ऐसा दिन में ही होगा। रात में आपको परेशान नहीं होने दिया जाएगा। विभाग के अनुसार शहर में मुख्य परिपथ के तार बदले जा रहे हैं। इस वजह से किसी न किसी फीडर की सप्लाई दिन में बाधित होगी। कई जगह केबल वायर लगाए जा रहे हैं।
इस वजह से आज चरित्रवन इलाके की बिजली पूरे दिन गुल रही। पूछने पर अधिकरियों ने कहा शहर के कुछ इलाकों में नए व मजबूत तार लगाए जा रहे हैं। इस वजह से ऐसा हुआ। यह काम दिवाली से पहले पूरा कर लिया जाएगा। अर्थात प्रत्येक दिन किसी न किसी इलाके में सुबह के दस बजे से अपराह्न चार बजे के मध्यम बिजली कटेगी।





























































































