चुनाव पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता : प्रेक्षक विवेकानंदन

0
25

डीएम की अध्यक्षता में हुई राजपुर विधानसभा में तैयारियों की समीक्षा बैठक, सभी कोषांगों को दिया निर्देश                  बक्सर खबर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजपुर विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों की रफ्तार तेज हो गई है। गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के नोडल अधिकारियों की एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सामान्य प्रेक्षक आईएएस के. विवेकानंदन भी मौजूद रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक विवेकानंदन ने प्रत्येक कोषांग से अब तक की कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और सभी को आचार संहिता के सख्त पालन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक से पहले प्रेक्षक ने प्रशिक्षण कोषांग का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण की व्यवस्था की सराहना की और कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए। इसके बाद उन्होंने मीडिया सह एमसीएमसी कोषांग का भी दौरा किया। यहां उन्होंने भुगतानित और भ्रामक समाचारों की निगरानी व्यवस्था तथा राजनीतिक विज्ञापनों की पूर्व प्रमाणन प्रक्रिया की समीक्षा की। प्रेक्षक श्री विवेकानंदन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति या प्रत्याशी उनसे सीधे मुलाकात करना चाहे तो सर्किट हाउस के कमरा नंबर चार में रोजाना सुबह दस से ग्यारह बजे तक मिल सकता है। उनका ईमेल पता gobs.rajpur202@gmail.com संपर्क नंबर – 9065330137 जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने सभी कोषांगों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया सुचारू, पारदर्शी और निर्विघ्न रूप से पूरी हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here