बक्सर खबरः बंगाल के व्यवसायी को अपराधियों ने बुधवार की सुबह लूट लिया। घटना बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग पर दानिकुटिया के पास घटी। अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिए हैं। रुपये देने में व्यवसायी ने विरोध किया तो अपराधियों ने मारपीट की। फिर भी रुपये नहीं दिए तो गोली मार दी । घायल का उपचार चौसा अस्पताल में चल रहा है। अपराधियों ने व्यवसायी को उस समय निशाना बनाया जब वह सुबह आठ बजे बक्सर से चौसा जा रहे थे। व्यवसायियों का नाम अशोक घोष, अरू घोष, दुलाल घोष, शंकर घोष है। जो पश्चिम बंगाल बोलगांछी घोषपाड़ा थाना अशोकनगर के रहने वाले है। चारो व्यापारी एक साथ आटो से चौसा जा रहे थे। इस बीच तीन अपराधियों ने उन्हें बीच रास्ते में घेर लिया। लूट के दौरान अशोक घोष को गोली मार दी। रूपये लेकर फरार हो गये। व्यवसायी की हालत खतरे के बाहर है। घटना की पुष्टि सदर डीएसपी शैशव यादव ने की।
































































































