-28 नए केस के साथ कुल आंकड़ा पहुंचा 410
बक्सर खबर। शहर वालों सावधान। आपको भी पता है। जहां आबादी अधिक है। वहां खतरा ज्यादा है। आज शनिवार को कोविड संक्रमण की जो रिपोर्ट आई है। उसमें 28 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 26 शहर से संबंधित हैं। सरकारी कार्यालयों के अलावा अब इसका प्रभाव बैंक और दुकानों तक पहुंच गया है। चरित्रवन में स्थित विशाल मेगा मार्ट तक में कर्मी संक्रमित मिले हैं। इसके साथ जिले के कुल मरीजों का आंकड़ा 410 पहुंच गया है।
आंकड़े बता रहे हैं कि जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 136 है। अभी तक कुल 274 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। अर्थात आज भी 18 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। सूची पर नजर डालें तो सदर प्रखंड, धोबीघाट, बंगाली टोला, सिविल लाइन, रामरेखा घाट, अंबेडकर चौक, चरित्रवन, बाबा नगर, पीपी रोड, समाहरणालय, नालबंद टोली, विशाल मेगा मार्ट, चीनी मिल, रामबाग, आईटीआई फिल्ड, नया बाजार मठिया मोड और सोनवर्षा का जिक्र है।
इसमें सर्वाधिक छह मामले बाबा नगर से हैं। समाहरणालय स्थित केनरा बैंक में भी एक संक्रमित की बात कही गई है। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि पिछले एक सप्ताह से सर्वाधिक मामले शहर के आ रहे हैं। इस लिए जरुरी है, बच्चों और बुजुर्गो का ध्यान रखा जाए। बेवजह बाहर न निकलें। अन्यथा कभी भी खतरा हो सकता है।





























































































