बक्सर खबर। क्लॉक एंड डेकर कंपनी अपने उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रही है। यह ऑफर आज 31 जनवरी से प्रारंभ हुआ है। शोरूम संचालक के अनुसार सी एंड डी युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर कपड़े बनाती है। इसका शोरूम शहर में पुरानी कचहरी के ठीक सामने पीपी रोड में स्थित है।
ऍलेन सौली के उपरी मंजिल पर। संचालक के अनुसार ठंड के कपड़ों पर विशेष छूट का लाभ उठाया जा सकता है। जिसमें जिंस, टी शर्ट, ट्रैक शूट व ब्लेजर आदि उपलब्ध हैं। वैसे नए लोग यह जान लें। सी एंड डी मोंटी कार्लो कंपनी का ही एक ब्रांड है। (विज्ञापन हित की खबर)

































































































