-ग्रामीण युवकों ने बनाया मित्र शक्ति युवा संगठन
बक्सर खबर। अहिरौली गांव पहुंचे पंचकोशी मेले के श्रद्धालुओं की सेवा हो सके। इसके लिए वहां युवाओं ने शिविर का आयोजन किया। जिसे मित्र-शक्ति सुवा संगठन ने संचालित किया। हाल ही में बने इस संगठन में गांव के ही युवा हैं। जिन्होंने ग्राम वासियों के सहयोग से इसका सफल संचालन किया। मेले में आए लोगों को इन लोगों ने चाय, दूध, पेयजल उपलब्ध कराया।

आते-जाते लोगों को किसी तरह की सूचना अथवा उनकी मदद का भी प्रयास किया। गांव के लोगों ने भी युवाओं की इस पहल को सराहा। संगठन के अध्यक्ष विशाल मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, सुमित पांडेय, सोनू मिश्रा, राहुल पांडेय, रत्नेश उपाध्याय, हरिओम चौबे, निरंजन मिश्रा व ऋषभ भारद्वाज में इसमें सहयोग किया।





























































































