बक्सर खबर : बारहवें फैज एकादश मेमोरियल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आजगढ़ की टीम ने फैज एकादश को चार विकेट से शिकस्त दी। शनिवार को टास जीत बक्सर की टीम ने पहले आजमगढ़ को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। 28 ओवर में सभी टीम खो कर 159 रन बनाए। जिसमें अतुल चौहान ने 34, नीरज सिंह 29, अमन व विवेक ने 17-17 एवं धर्मेन्द्र ने 13 रन का योगदान किया। बक्सर की तरफ से मनीष, फरह और शमीम ने 2-2 तथा संतोष व बासू 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बक्सर की टीम 29.2 ओवर तक खेली।
लेकिन सभी विकेट खोकर भी 155 रन ही बना सकी। जिसमें संतोष ने 52, पकंज वर्मा ने 31, मुकुल ने 16 रन का योगदान किया। इस तरह रोमांचक मुकाबले में 4 रन से आजमगढ़ की टीम जीत गई। साथ ही उसका फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया। आज के मैच के अम्पायर सूफी खान और निरंजन कुमार रहे। आयोजकों ने बताया रविवार का मैच पटना और भभुआ की टीम के बीच होगा। इस दौरान बंटी शाही, राकेश सिंह, लता श्रीवास्तव, हृषिकेश त्रिपाठी, पप्पु चौबे आदि उपस्थित रहे।


























































































