-फिलहाल भारी वाहनों के आवागमन पर रही रोक
बक्सर खबर। चौसा के पास बिहार और यूपी के सीमा को जोड़ने वाला कर्मनाशा नदी का पुल रविवार की शाम चालू कर दिया गया। वाराणसी के लोक निर्माण विभाग ने फिलहाल चार पहिया वाहनों के आवागमन को अनुमति दी है। फिलहाल बड़े तथा भारी वाहनों की आवाजाही इससे नहीं हो सकेगी।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त माह में ही मरम्मत के लिए कर्मनाशा पुल को एक माह के लिए बंद किया गया था। तब यह जानकारी दी गई थी, पुल के बेयरिंग बदले जाने हैं। पांच अक्टूबर तक इसके चालू हो जाने की संभावना है। पूर्व की सूचना के अनुरूप रविवार की शाम इसे छोटे तथा चार पहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इस पुल के चालू हो जाने से गाजीपुर और वाराणसी की तरफ जाने वाले लोग अब चौसा के रास्ते आवागमन कर सकेंगे।