-आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की थी पत्नी
बक्सर खबर। शहर के बाईपास रोड में अपराह्न तीन बजे के लगभग दर्दनाक दुर्घटना हुई। बस स्टैंड से शहर की तरफ आ रहा ई रिक्शा बुलेट शोरूम के समीप बड़ी नहर में पलट गया। उसमें दो महिलाएं और एक बच्ची सवार थी। एक महिला को कम चोटें आई थी। लेकिन, दूसरी बेहोश पड़ी थी। छोटी बच्ची का सिर भी फट गया था। स्थानीय लोग उसे सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान अमृता कुमारी (33 वर्ष) के रूप में हुई। जो बक्सर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार की पत्नी थी।
घायल बच्ची भी उन्हीं की है। जिसकी उम्र अभी लगभग सवा तीन वर्ष है। जब यह सूचना आरपीएफ के लोगों को पता चली तो सभी भागे-भागे अस्पताल पहुंचे। इस घटना से आहत पति ने बताया कि दुर्घटना के कुछ घंटे पहले ही वह जरूरत का सामान खरीदने के लिए कुछ रुपये देकर अपनी पोस्ट आया था। पत्नी बाजार के लिए बच्ची के साथ निकली। और पिछे ये यह मनहूस खबर आई। यह परिवार बाइपास रोड में नया बस स्टैंड के पास किराए के घर में रहता है। नगर थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुराना सदर अस्पताल पहुंचाया।































































































