क्या लापरवाही से बढ़ रहा है कोविड का संक्रमण

0
1200

209 मिले संक्रमित, अब तक बड़ा इजाफा
-सात लोगों की मौत, कुल संख्या पहुंची 26
बक्सर खबर। कोविड का संक्रमण थम नहीं रहा। इस वजह से संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार की रिपोर्ट में 209 लोग संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 61 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 522 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान सात और लोगों की मृत्यु हुई है।

इसके साथ ही यह आंकड़ा 19 से बढ़कर 26 हो गया है। लोगों के उपचार के लिए डुमरांव में दो सौ बेड का नया कोविड केयर अस्पताल विकसित किया गया है। उसके लिए वहां डायट कालेज को अधिग्रहीत किया गया है। अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिससे लोगों को असुविधा न हो। लेकिन, हालात विपरीत हुए पड़े हैं। जिसे लडऩे के लिए सबका सहयोग जरुरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here