– दुकान बंद कर घर जाते समय हुई घटना
बक्सर खबर। दुकान बंद कर घर जा रहे व्यवसायी को अपराधियों ने रास्ते में लूट लिया। विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की। उसे सर में गहरी चोट आई है। घटना धनसोई थाना के सिकठी पुल के समीर शनिवार देर शाम में हुई। पीडि़त बावनबांध गांव निवासी विनोद सेठ के अनुसार वह परसियां गांव में स्वर्ण आभूषण की दुकान चलाता है। वह परिवार के साथ रोहतास जिले के दिनारा में रहता है।
प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर परसियां से दिनारा जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक पर तीन हथियार बंद लोगों ने घेर लिया। हथियार के बल पर पैसों से भरा बैग छिनने लगे। जब इसका विरोध किया तो सर पर कट्टा से वार कर दिया। उन लोगों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। तीनों भाग निकले। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद व्यवसायी को ईलाज के जिला अस्पताल भेजा गया है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी जारी है।


































































































