बक्सर खबरः रविवार को डी. के. एम. कालेज डुमरी के मैदान में आयोजित गोपाल दास फलहारी क्रिकेट टुर्नामेंट में डुमरी ने एकौना को पराजित कर दिया। 16 ओवर के मैच में डुमरी के कैप्टन बाली कुवंर ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 110 रन का स्कोर दिया। जिसमें मनीया कुमार ने 35 गेन्द पर पांच छक्का व एक चैका के मदद 44 रन बनाकर दर्शको का मनमोह लिया। जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी एकौना की टीम ने 14.1 गेन्द में 57 रन बनाकर आलआउट हो गयी। डुमरी की तरफ से गेन्दबाजी करते हुए श्याम सुंदर ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट हासिंल किए। इस प्रदर्शन के लिए श्याम सुंदर को मैन आफ द टुर्नामेंट व सीरिज के खिताब दिया गया। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन चैसा प्रमुख सुनीता राय व सिमरी जिला परिषद् कमलबास कुवंर ने फिता काट कर किया। जबकि मैच में कमेनटेर की भूमिका में काजी उज्जैर आलम, राधेश्याम यादव, कमलेश पाण्डेय, पंकज आदर्श, करतार यादव, कुश कुमार थे। जबकि अम्पायार की भूमिका सुधा राय, सुर्दशन मिश्र वही स्कोर सोनू कुमार उर्फ सर थे।





























































































