बक्सर खबर : सीआइएसएफ में सेवारत भारत मां का पुत्र देश के लिए कुर्बान हो गया। जिले के कमरपुर गांव निवासी रौशन कुमार राय की सोमवार को फरक्का में मौत हो गई। सेना के प्रशिक्षण के दौरान यह हादसा हुआ। स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग के लिए रौशन अपनी टुकड़ी के साथ पानी में नीचे उतरे थे। इसी दौरान उनका आक्सीजन सिलेंडर खुला ही नहीं। जिसके कारण वे डूब गए।
साथियों ने उन्हें किसी तरह पानी से बाहर निकाला। अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस तरह एक साहसी नौजवान ने हम सभी का साथ छोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को उनके परिजन शव लेने के लिए वहां पहुंच गए है। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव कमरपुर, थाना मुफस्सिल, लाया जाएगा। उनके पिता का नाम अशोक राय है।


































































































