सौरभ मैन ऑफ द सीरीज, अभिषेक बने मैन ऑफ द मैच, शुभम को मिला खास सम्मान बक्सर खबर। किला मैदान में खेले गए जिग जैग चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जिग जैग येलो ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जिग जैग रेड को 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिग जैग येलो ने 20 ओवर में 149 रन बनाए। टीम के लिए सौरभ साहनी ने शानदार 42 रन, अभिषेक कुमार ने 39 रन और सचिन ने 16 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। 27 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। रेड की ओर से पीयूष और पिंटू ने 2-2 विकेट, जबकि रोहित और अवनीश ने 1-1 विकेट झटके।
150 रन का पीछा करने उतरी रेड टीम 142 रन पर ऑल आउट हो गई। पीयूष ने 22, पिंटू ने 21, रोहित ने 20, अवनीश ने 17, अमरदीप और सत्यम ने 12-12 रन, तथा अनुराग ने 10 रन बनाए। टीम को 19 रन अतिरिक्त के रूप में भी मिले। येलो की ओर से अभिषेक ने 3, शुभम और अभिषेक ने 2-2, जबकि सचिन ने 1 विकेट लिया। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी, समाजसेवी राजेश यादव, और वार्ड पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, गिट्टू तिवारी ने विजेताओं को सम्मानित किया। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित बॉलर की खोज कार्यक्रम में जिग जैग क्रिकेट अकादमी के शुभम पांडे को सम्मानित किया गया। साथ ही, जिले की दो महिला खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया, जिनका चयन बिहार अंडर-15 कैंप में हुआ है।

ये रहे मुख्य पुरस्कार विजेता:
मैन ऑफ द मैच – अभिषेक कुमार
मैन ऑफ द सीरीज – सौरभ साहनी
बेस्ट बॉलर – पीयूष पांडे
बेस्ट बैट्समैन – विवेक कुमार
बेस्ट फील्डर – अभिषेक मिश्रा
उभरता हुआ खिलाड़ी – अनुराग श्रीवास्तव
मैच के दौरान फरह अंसारी, अरुण पाल, राजीव सिंह, धीरज कुमार पांडे, शशि कुमार, एवं अकादमी के संचालक पंकज वर्मा उपस्थित रहे। अंपायर की भूमिका में आफताब आलम और अभिषेक कुमार, जबकि स्कोरर के रूप में अंकित साहनी मौजूद थे।