बक्सर खबर। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का हर जगह स्वागत हो रहा है। डुमरांव प्रखंड के चिलहरी गांव के युवओं ने आज तिरंगा यात्रा निकाल अपनी खुशी का ईजहार किया। उनका कहना था, हम देश की सरकार के साथ हैं। इस कदम की जितनी प्रशंसा हो कम है। युवाओं ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया।
भारत मांता की जय के नारे लगाए। जिसने भी उनको देखा सबने उत्साह बढ़ाया। यात्रा के समापन के उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में अंकित सिंह, संतीश राय, राजा, विकास, अजय, शुभम आदि मौजूद रहे।


































































































