नशे की आदत और जेल से आने के बाद उठाया खौफनाक कदम बक्सर खबर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सैंकुआ गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां एक 22 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राधाकृष्ण राजभर के पुत्र सर्वजीत राजभर के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतक के परिवार में मातम पसर गया है।जानकारी के अनुसार, सोमवार को जब परिवार के अन्य सदस्य अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे, तभी राधाकृष्ण ने घर के अंदर लकड़ी के धरन में गमछे से फंदा बनाया। फिर, एक खाट के सहारे उस फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई, तो वे तुरंत उसे फंदे से उतारकर आनन-फानन में तियरा स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। लेकिन, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में राजपुर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतक राधाकृष्ण का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पिछले महीने ही एक चोरी के मामले में जेल से छूटकर आया था। इसके अलावा, वह नशे का भी आदी हो गया था और अक्सर नशे की हालत में अपने घरवालों से झगड़ा करता था। थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि पुलिस इस घटना से जुड़े कई पहलुओं पर गहन जांच कर रही है। इस दुखद घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने इस संबंध में पुलिस के पास कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।