गणपति बप्पा के जयकारों से गूंजा खेमका निवास

0
133

पूजन, हवन और प्रीतिभोज का आयोजन, 31 अगस्त को मिलेगा प्रसाद                                                          बक्सर खबर। जिले के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवजी खेमका के पुस्तकालय रोड स्थित आवास पर गणेश चतुर्थी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन का सिलसिला बुधवार से शुरू हुआ, जो लगातार पांच दिनों तक चलेगा। समारोह के दौरान घर-परिवार और आसपास के श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति भाव से शामिल हो रहे हैं। गणपति बप्पा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। पूजा-अर्चना के साथ प्रतिदिन भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोग शिरकत कर रहे हैं।

पूजन की पूर्णाहूति एवं हवन का आयोजन 31 अगस्त को होगा। इसके उपरांत दोपहर 1 बजे से विशाल प्रसाद का आयोजन किया गया है। इसमें शहरवासियों और गणेश भक्तों को आमंत्रित किया गया है। आयोजकों का कहना है कि “गणपति बप्पा सबके विघ्न हरेंगे और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे।” शहर के सामाजिक व राजनीतिक जगत के लोग भी इस अवसर पर बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here