विधायक समेत 21 नामजद व साठ अज्ञात पर एफआइआर

0
818

बक्सर खबरः गुरूवार को बिहार बंद के दौरान सड़क जाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यातायात बाधित करने को लेकर डुमरांव सीओ सुमंत नाथ के द्वारा भोजपुर ओपी में ब्रम्हपुर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव व चैदह नामजद सहित पचास लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है। वहीं डुमरांव बीसीओ शौकत अली के द्वारा राजद डुमरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पप्पू यादव समेंत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। सरकार के इस कार्रवाई पर ब्रम्हपुर विधायक शंभू यादव ने कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार जनता के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। गरीबों की अवाज सदन में सुनन को है तैयार है नही सड़क पर एफआइआर करा रही है। जनता सब देख रही है इस बार अपने उपर हो रहे अत्याचार का बदला लेकर रहेगी। कानून का हमलोग हमेशा सम्मान किये है आगे भी करते रहेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here