बिहार में बनायेंगे बसपा की सरकार: आकाश आनंद

0
573

किला मैदान से भरी हुंकार, राजपुर में कार्यकर्ताओं ने पैसे से तौला                                                                  बक्सर खबर। बहुजन समाज पार्टी की “बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा” के दूसरे दिन गुरुवार को बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने किला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। मंच से उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि “बिहार का विकास तभी संभव है, जब बहुजन समाज का विकास होगा। इस बार बिहार में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाएं।” यात्रा के दौरान राजपुर में आयोजित सभा में बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आकाश आनंद को पैसे से तोलकर सम्मानित किया। सभा में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ जुटी। बसपा प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम और प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो समेत कई बड़े नेता इस मौके पर मौजूद रहे।

आकाश आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि “आज मैं उन महान विभूतियों को नमन करता हूं जिन्होंने समाज को नई दिशा दी। छत्रपति शाहू जी महाराज, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, कांशीराम और बहन मायावती इन सबके संघर्ष से हमें आगे बढ़ने की ताकत मिलती है।” उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव केवल सत्ता बदलने का चुनाव नहीं है, बल्कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का चुनाव है। आकाश आनंद ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टियां जातिवाद और संकीर्ण सोच में उलझी हैं और समाज के वंचित वर्गों को बराबरी का हक नहीं दिला पाईं।

फोटो – किला मैदान में लोगों का अभिवादन करते बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द व अन्य नेता

आकाश आनंद ने कहा “बहन मायावती जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार बन चुकी है। यह इस बात का सबूत है कि बीएसपी ही सर्वसमाज के गरीब, मजदूर, किसान और वंचित तबकों की सच्ची हमदर्द पार्टी है।” सभा के अंत में उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि “जातिवादी और संकीर्ण सोच वाली पार्टियों को सत्ता से दूर रखें। अपनी मेहनत और वोट से बीएसपी को मजबूत बनाएं। बसपा का हर उम्मीदवार आपके हक और उम्मीदों की सच्ची आवाज बनेगा। यह चुनाव बिहार के भविष्य का रास्ता तय करेगा। दलितों, पिछड़ों और गरीबों की बेहतरी के लिए अब बीएसपी को अवसर देना जरूरी है। आप सबके सहयोग से ही नया इतिहास रचा जाएगा।” कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम समेत जिला, प्रखंड और सेक्टर कमिटी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here