शहर के बीच 10.94 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

0
2019

एक छत के नीचे इंडोर स्टेडियम, जिम, कुश्ती, कबड्डी, ताइक्वांडो, मार्शल आर्ट और टेबल टेनिस जैसी खेलों सुविधाएं                                                                  बक्सर खबर। जिले में खेल को नया आयाम देने के लिए बिहार सरकार ने बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत शहर के मेन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के ठीक सामने एक अत्याधुनिक खेल भवन-सह-व्यायामशाला बनाने की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। करीब 10 करोड़ 94 लाख 82 हजार रुपये की लागत से बनने वाला यह बहुमंजिला आधुनिक भवन खिलाड़ियों के लिए एक संपूर्ण स्पोर्ट्स हब साबित होगा। निर्माण के लिए चिन्हित भूमि से अतिक्रमण हटाने और नापी का कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यह भवन बक्सर किला क्षेत्र के वार्ड 10 में खाता संख्या-322 और खेसरा संख्या-267, 268, 269 पर विकसित होगा।

इस खेल परिसर में इंडोर स्टेडियम, जिम, खेल कार्यालय के साथ वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, कबड्डी, ताइक्वांडो, मार्शल आर्ट और टेबल टेनिस जैसी खेलों के लिए अलग-अलग कोर्ट होंगे। सभी कमरे अत्याधुनिक सुविधाओं, जैसे एयर कंडीशनिंग और पानी की बेहतर व्यवस्था से लैस रहेंगे, ताकि खिलाड़ी आरामदायक माहौल में प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं की तैयारी कर सकें। परियोजना की निगरानी के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष समिति बनाई जाएगी, जिसमें निगम के पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता, उपाधीक्षक शा.शि. और संबंधित अंचलाधिकारी शामिल रहेंगे। यह समिति समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करेगी और आने वाली चुनौतियों का समाधान भी करेगी। इस अहम कदम से जिले में खिलाड़ियों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय प्रतिभाओं को तराशने में बड़ी मदद मिलेगी। यह खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here