बक्सर से हुई गिरफ्तारी, पुत्र की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज
बक्सर खबर। जिले के कृष्णाब्रहम थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अरक गांव निवासी पूर्व फौजी कपिल मुनी सिंह ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी उर्मिला देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह वारदात सुबह करीब 6 बजे हुई, जिसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में कृष्णाब्रहम थाना की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने महज एक घंटे के भीतर हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में मृतका के पुत्र ने कृष्णाब्रहम थाना में आवेदन दिया, जिसके आधार पर थाना कांड संख्या-73/25 दर्ज की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि आपसी झगड़े के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।





























































































