कवलदह पार्क में योग दिवस पर स्वस्थ जीवन और मजबूत लोकतंत्र का संकल्प बक्सर खबर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को स्टेशन रोड स्थित कवलदह पार्क में एक खास योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम वन प्रक्षेत्र और जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बार योग दिवस का थीम था “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” यानी एकजुट होकर स्वस्थ रहने का संदेश। कार्यक्रम में स्वीप आइकन अभिराम सुंदर ने सभी को योगाभ्यास कराया और बताया कि किस तरह साल 2014 से लगातार योग दिवस लोगों के जीवन में बदलाव ला रहा है।
वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि निरोगी जीवन का आधार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मनिरूल शेख ने योग और प्राणायाम के फायदों के साथ-साथ वोटिंग की अहमियत पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी उपस्थितों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान की शपथ दिलाई और कहा कि “स्वस्थ शरीर के साथ मजबूत लोकतंत्र भी जरूरी है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मतदाता के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और वोट जरूर करें। कार्यक्रम में शैलेश कुमार राय, नीतीश कुमार, अनीश कुमार, रामशरण, आशीष कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।