खेल रही मासूमों पर टूटा कहर, मलबे में दब गईं मासूम जिंदगियां बक्सर खबर। शहर के शांति नगर मोहल्ले में शनिवार को एक घर के बाहर खेल रही चार बच्चियों पर अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में दस साल की नेहा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. रंजीत साह की पुत्री शिवानी और प्रिया, लालबाबू शाह की पुत्री सोनी और शिव कुमार की पुत्री नेहा मोहल्ले की एक दीवार के पास खेल रही थीं। तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और सभी बच्चियां मलबे के नीचे दब गईं।
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और बच्चियों को मलबे से बाहर निकाला। आनन-फानन में चारों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीनों घायल बच्चियों का इलाज जारी है।मासूम नेहा की मौत की खबर मिलते ही परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। मोहल्ले में भी गमगीन माहौल है।



































































































