बक्सर खबर। जिला क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन के मैच में विराट क्रिकेट क्लब ने गत शुक्रवार को गोस्वामी क्रिकेट क्लब को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए गोस्वामी क्लब की पूरी टीम 19.1 ओवर में ही 136 रन बनाकर आउट हो गई। इनमें सन्नी बाबू 52, चंदन ने 19 और विवेक ने 16 रनों का योगदान दिया। अतिरिक्त रनों की संख्या 25 थी। विराट क्लब की ओर से उत्सव, विशाल और अंकित ने 2-2 विकेट झटके।
इसके जवाब में बाद में उतरी विराट क्रिकेट क्लब की टीम ने 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए। इस तरह विराट क्लब की टीम एक ओवर शेष रहते मैच को छह विकेट से जीत लिया। विराट क्लब की ओर से अंकित ने शानदार 59 रन, शाहबाज फरीदी ने 24 रनों का योगदान दिया। अतिरिक्त के रूप में 9 रन मिले। गोस्वामी क्लब की ओर से अजय ने 2 जबकि संजीत और सन्नी ने 1-1 विकेट झटके। मैच में निरंजन कुमार और धर्मेंद्र पांडेय अंपायर रहे। जबकि स्कोरर थे मु. स्तखार।






























































































