-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया फायर ब्रिगेड का दस्ता
बक्सर खबर। अगर कहीं आगजनी की घटना हुई हो तो आप इसकी सूचना अब 101 नंबर के अलावा 112 नंबर पर भी दे सकते हैं। इसकी सूचना पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने सोमवार को अग्निशमन विभाग द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान दस्ते के प्रचार व बचाव दल की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आमजन को अक्सर इस बात की जानकारी नहीं होती। आगजनी के दौरान वे किसको सूचना दें।
लेकिन, पूर्व से इसका टोल फ्री नंबर 101 जारी था। हाल के दिनों में पुलिस ने 112 नंबर जारी किया है। जिसपर लोग दुर्घटना अथवा किसी के साथ हुई किसी विशेष परिस्थिति की सूचना दे मदद मांग सकते हैं। अब पुलिस ने इस नंबर पर फॉयर ब्रिगेड की सुविधा को भी जोड़ दिया है। इससे लोगों को ज्यादा मदद मिलेगी। और समय रहते बचाव टीम मौके पर पहुंच सकेगी।


































































































