यूरिया से भरा दिखने वाला 16 चक्का ट्रक निकला शराब का गोदाम, दो गिरफ्तार

0
1469

6165 लीटर विदेशी शराब जब्त, ट्रक के बीचों-बीच बना रखा था लोहे का छुपा बक्सा                                    बक्सर खबर। शराब तस्कर हर दिन नई-नई चालें चलकर बिहार में शराब की सप्लाई करने की कोशिश करते हैं, लेकिन गुरुवार को उत्पाद विभाग ने उनकी बड़ी कोशिश पर पानी फेर दिया। उत्तर प्रदेश–बिहार की सीमा पर स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु पर जांच के दौरान एक 16 चक्का ट्रक, जो ऊपर से पूरी तरह यूरिया खाद से भरा दिख रहा था, से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। जांच में पता चला कि ट्रक के बीचो-बीच लोहे का एक बड़ा बॉक्स बनाया गया था, जिसमें चालाकी से शराब की पेटियां छुपाई गई थीं।

उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि यह ट्रक पिछले 20 दिनों से विभाग की निगरानी पर था। सूचना मिली थी कि इसी गाड़ी से बार-बार शराब की खेप बिहार लाई जा रही है। इसलिए चेक पोस्ट पर जांच और तेज कर दी गई थी। ट्रक से कुल 699 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी मात्रा 6165 लीटर बताई जा रही है। साथ ही ट्रक को जब्त कर दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया।

फोटो – शराब से भरा ट्रक को देखने के लिए उत्पाद चेकपोस्ट पर लगी भीड़

गिरफ्तार युवकों की पहचान संदीप 23 वर्ष, पिता – संदीप ऊडा, निवासी मतलोडा, जिला पानीपत और मोहित 26 वर्ष, पिता – कर्मवीर, निवासी नयावास, जिला रोहतक निवासी के रूप में हुई। युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे पंजाब से शराब लादकर छपरा में सप्लाई करने जा रहे थे। उत्पाद विभाग ने दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम 30 ए के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दिनदहाड़े इतनी बड़ी मात्रा में शराब पकड़े जाने की खबर फैलते ही वीर कुंवर सिंह सेतु पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग यूरिया के नीचे छुपाए गए शराब के कारनामे को देखकर हैरान रह गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here