बक्सर खबर। जिला प्रशासन और उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के संयुक्त प्रयास से “उर्दू भाषी प्रोत्साहन राज्य योजना” के तहत जिले में जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता 28 अगस्त को नव-निर्मित समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में होगी।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उर्दू भाषा के प्रति रुचि जगाना, उनकी अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ाना और भाषाई चेतना को प्रोत्साहित करना है। जिला प्रशासन ने बताया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक प्रतिभागियों, अभिभावकों और उर्दू भाषा के छात्र-छात्राओं को शामिल होना चाहिए ताकि प्रतियोगिता को सफल बनाया जा सके।