नरेश टिकैत के बयान पर बवाल: वीर कुंवर सिंह चौक पर हुआ पुतला दहन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

0
54

सिंधु जल संधि रद्द करने का विरोध करना पड़ा महंगा, बीजेपी किसान मोर्चा ने जताया कड़ा विरोध          बक्सर खबर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा 28 भारतीयों की नृशंस हत्या के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए, जिनमें सिंधु जल संधि को रद्द करना भी शामिल है। सरकार के इस फैसले पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत ने सवाल खड़े कर दिए। नरेश टिकैत ने कहा कि सिंधु जल संधि को रद्द करना सही कदम नहीं है। उनके इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक पर नरेश टिकैत का पुतला फूंका।

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राय की अगुवाई में निकला जुलूस पंचमुखी महावीर मंदिर से चलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ चौक तक पहुंचा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “नरेश टिकैत मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के जोरदार नारे लगाए। इस मौके पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि निर्दोष भारतीयों की हत्या पर जिन लोगों को दुख नहीं है और जिन्हें पाकिस्तान के पानी की चिंता सता रही है, ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई हक नहीं है। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिलामंत्री आनंद ठाकुर, नगर महामंत्री रोहित मिश्रा, सौरभ तिवारी, पूनम रविदास, इंदु देवी, सुधा गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here