25 वर्षीय युवक लापता, मानसिक स्थिति ठीक नहीं, 74 वर्षीय वृद्ध 31 अगस्त से लापता बक्सर खबर। भागलपुर के अकबरनगर निवासी मणिकांत कुमार उर्फ मोंटी 25 वर्ष, पिता मनोज कुमार बीते एक सप्ताह से मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जा रहे हैं। आखिरी बार उन्हें बक्सर शहर में लाल-सफेद रंग की शर्ट और नीली जींस में, नंगे पांव देखा गया था। परिवारजन उनका बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। अगर कोई भी मणिकांत को देखे या उनके बारे में जानकारी दे सके तो कृपया 7001485782 पर संपर्क करें।
वहीं दूसरी ओर, पटना जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र, ग्राम कसवा, पोस्ट मंझौली निवासी दयानंद सिंह (74 वर्ष) भी बीते 31 अगस्त से लापता हैं। अंतिम बार उन्हें बक्सर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। सूचना देने वालों को परिजनों द्वारा नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। संपर्क के लिए परिजन ने ये नंबर जारी किए हैं – 9097016334, 9142932140