पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार रखने पर केस दर्ज बक्सर खबर। शनिवार को जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिहरी में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। श्याम नारायण राजभर के घर हो रहे तिलक समारोह में उनके बेटे राम एकबाल और उसके साथियों द्वारा अवैध हथियार से फायरिंग की जा रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए डिहरी गांव में छापेमारी की। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने दो अपराधियों को मौके से दबोच लिया।
गिरफ्तार हुए अपराधी: राम एकबाल, पिता-श्याम नारायण राजभर, चांद उर्फ चनवा, पिता-भरत चौधरी, दोनों डिहरी गांव के निवासी हैं। उनके पास से 04 देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।पुलिस कार्रवाई के दौरान दो आरोपी फरार होने में सफल हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस मामले में राजपुर थाना में कांड संख्या 156/25 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम में राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार,अवर निरीक्षक रौशन अली व सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।