-एक युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने दोनों बाइकें कीं जब्त बक्सर खबर। शुक्रवार दोपहर एनएच-922 पर चुरामनपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में छात्रा समेत चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल सोनू यादव को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया।
घायलों में ब्रह्मपुर के शिवम ओझा और रोशन ओझा के साथ मंझरिया की प्रीति कुमारी और रामोबरिया के सोनू यादव शामिल हैं। औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हादसे के बाद दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




























































































