देवल और वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर संयुक्त कार्रवाई से बड़ी सफलता बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव के दौरान सख्त निगरानी के बीच शुक्रवार को देर शाम जिले में शराब तस्करों की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई। गाजीपुर और बलिया की ओर से बिहार में शराब की खेप लाने की कोशिश कर रहे दो तस्करों को उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोचा। दोनों अलग-अलग चेक पोस्टों से पकड़े गए, जिनके पास से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की गई है। उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि पहले मामले में राजपुर थाना क्षेत्र के देवल चौकी चेक पोस्ट पर एक ट्रैक्टर जीप से शराब की खेप पकड़ी गई। जांच में पता चला कि वाहन में ‘तहखाना’ बनाकर शराब छिपाई गई थी।
गिरफ्तार युवक की पहचान दीपक कुमार (26 वर्ष), पिता रामेश्वर राम, निवासी- रोरिया, थाना कारागार, जिला रोहतास के रूप में हुई। उसके पास से ब्लू लाइन देसी शराब के 560 टेट्रा पैक, कुल 312 लीटर बरामद किए गए। यह कार्रवाई चेक पोस्ट प्रभारी बसंती कुमार के नेतृत्व में की गई। वहीं, दूसरी कार्रवाई बलिया-बक्सर बॉर्डर स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु चेक पोस्ट पर हुई। यहां एक युवक को शराब तस्करी करते रंगेहाथ पकड़ा गया। गिरफ्तार युवक की पहचान आशीष कुमार, पिता मुन्ना यादव, निवासी – गोपालपुर, थाना इटाढ़ी, जिला बक्सर के रूप में हुई। उसके वाहन से ब्लू लाइन देसी शराब की 31 पेटियां, 279 लीटर और स्पेशल चॉइस व्हिस्की की 10 पेटियां ,46.4 लीटर बरामद की गईं। यह कार्रवाई चेक पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार, निरीक्षक मद्यनिषेध के नेतृत्व में की गई। दोनों मामलों में आरोपितों को उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




























































































