नालसा व सुप्रीम कोर्ट की पहल पर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहा है विशेष अभियान बक्सर खबर। नालसा और सुप्रीम कोर्ट की मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति के निर्देश पर चल रहे देशव्यापी “मेडिएशन फाॅर द नेशन” अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता माननीय देवराज, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-सह-समन्वयक, मध्यस्थता केंद्र ने की। बैठक में सभी प्रशिक्षित अधिवक्ताओं को अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई और अधिक से अधिक वादों का निपटारा आपसी सुलह-समझौते के आधार पर कराने का आह्वान किया।
जिले में यह अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, माननीय हर्षित सिंह की अध्यक्षता में चलाया जा रहा है। इस दौरान नेहा दयाल, अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि मध्यस्थता जनता की सहूलियत और समय की बचत दोनों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग अपने विवादों का समाधान कराने के लिए पहुंच रहे हैं। बैठक में अधिवक्ताओं ने मध्यस्थता के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की, जिनका समाधान सचिव ने विस्तार से समझाया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, सचिव विंदेश्वरी प्रसाद पांडेय, अशोक सिंह, राहुल आनंद, सरोज उपाध्याय, कृपा शंकर राय, राजेंद्र प्रसाद दुबे, श्रीमन नारायण ओझा, हरि शंकर प्रसाद, रवि रंजन सिन्हा, उमेश सिंह, बीरेंद्र कुमार ओझा समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।